आंगनबाड़ी केंद्र कोइलहा द्वितीय में वीर बाल दिवस का हुआ आयोजन
Kausambi News - विकास खंड मूरतगंज के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। डीपीओ रेनू वर्मा ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित...
विकास खंड मूरतगंज के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय में गुरुवार को वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में पहुंची डीपीओ रेनू वर्मा ने वीर बाल उत्सव आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। भारत के भविष्य की नींव के रूप में बच्चों को सम्मानित करने के लिए समर्पित राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में वीर बाल दिवस का आयोजन सप्ताह भर से कराया जा रहा है। गुरुवार को मूरतगंज ब्लॉक के आंगनबाड़ी केन्द्र कोइलहा द्विती में वीर बाल दिवस उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंची जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू वर्मा ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष में जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छ: वर्ष के बच्चों को ईसीसीई गतिविधियों का आयोजन करते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता भी कराई जा रही है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल मस्तिष्क को पोषित करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने पर जोर देने के साथ-साथ उन्हें एक विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान के लिए तैयार करना है। अंत में उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव की उपस्थिति में ड्राइंग प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम ग्राम प्रधान, प्रभारी सीडीपीओ मीरा मिश्रा, मुख्य सेविका ज्ञानमती, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद्मा देवी, सुमन देवी अन्य लाभार्थी गण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।