ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजल निकासी न होने पर वीडीओ का किया घेराव

जल निकासी न होने पर वीडीओ का किया घेराव

सिराथू ब्लाक के कैमा गांव को कोटेदार के घर से लेकर तेरहरा तक जल निकासी नहीं है। बारिश में जल भराव हो गया तो ग्रामीण आपे से बाहर हो गए। शुक्रवार को वीडीओ गांव पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने उसका घेराव कर...

जल निकासी न होने पर वीडीओ का किया घेराव
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 19 Jun 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कैमा गांव के कोटेदार सुरेश के घर से तेरहरा तक जल निकासी का इंतजाम नहीं है। नाली का निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी भरा रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को बारिश में होती है। बारिश शुरू होते ही इस मार्ग पर पानी भर गया है, इससे अब लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वह लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को वीडीओ रमेश सोनकर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका घेराव कर लिया। वीडीओ को गांव घूमाकर लोगों ने समस्या बताई। साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया। वीडीओ ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही प्रस्ताव पास कराकर निर्माण कार्य शुरू कराएंगे। इस मौके पर गांव के शिवशंकर, सोनू, मोनू, आकाश यादव, भीमसेन गौतम आदि लोग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें