खेल प्रतियोगिता तीन से पांच जनवरी तक
Kausambi News - उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन शामिल हैं। प्रतियोगिताएँ 3-4 जनवरी को...

प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं का खेल संघों के माध्यम से आयोजन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके अन्तर्गत आठ खेल विधाओं एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं सब-जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में बालक-बालिका श्रेणी में होगी। प्रतियोगिता का आयोजन तीन व चार जनवरी को विकास खण्ड सरसवॉ के ग्रामीण मिनी स्टेडियम पश्चिम शरीरा एवं चार व पांच जनवरी को विकास खण्ड सिराथू के ग्रामीण मिनी स्टेडियम गिरसा में आयोजित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।