ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीयोजनाओं के प्रचार को लगाएं फ्लैक्सी बोर्ड

योजनाओं के प्रचार को लगाएं फ्लैक्सी बोर्ड

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण...

योजनाओं के प्रचार को लगाएं फ्लैक्सी बोर्ड
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 17 Jan 2020 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक हरित सक्सेना एवं मंडलीय सलाहकर डॉ. राजेश कुमार त्रिपाठी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित योजनाओं का अनुश्रवण करते हुए लोगों को सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं से लाभान्वित कराने का निर्देश दिया।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पीएचसी मूरतगंज के महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, स्टाफ नर्स कक्ष, लैब कक्ष समेत अन्य कक्षों का तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षों तथा परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मरीजों से व्यवस्थाओं एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा पैरामेडिकल स्टाफ को समय से अस्पताल में उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया। अस्पताल में बन रहे पार्किंग स्थल के समतलीकरण के कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के लिए कहा। दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे शौचालय में रैम्प व अंदर रेलिंग लगाने के लिए कहा। पार्किंग स्थल के पास तथा अन्य स्थानों पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए फ्लैक्सी बोर्ड व दीवारों पर योजनाओं को अंकित कराने का निर्देश दिया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुनील सिंह को पीएचसी मंे आने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को कम से कम 48 घंटे अस्पताल में रखने का निर्देश दिया। ताकि उनके स्वास्थ्य का निरन्तर अनुश्रवण होता रहे। उन्होंने स्टाफ नर्सों से कहा कि किसी भी दशा मंे प्रसूता को 48 घंटे से पहले रिलीव न किया जाए। रिलीव होने के बाद आशा और एएनएम जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य का नियमित अनुश्रवण भी करती रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें