ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीअधेड़ की मौत पर अस्पताल में हंगामा

अधेड़ की मौत पर अस्पताल में हंगामा

जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के...

जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के...
1/ 3जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के...
जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के...
2/ 3जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के...
जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के...
3/ 3जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 06 Jan 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह इलाज के दौरान अधेड़ की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए परिजनों ने मैनेजर से मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। वहीं अस्पतालकर्मियों ने भी परिजनों के साथ मारपीट की है। हंगामे की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने नाराज परिजनों को समझाया। इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए। पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है।

सदर कोतवाली के गौरा डेरा के दुर्गा प्रसाद (50) पुत्र चैना प्रसाद को सांस लेने में दिक्कत होने पर दो दिन पहले परिजनों ने जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को दुर्गा की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधेड़ की मौत के बाद परिजन अस्पतालकर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामें के बीच परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल के मैनेजर से तीखी बहस की। आरोप है कि नाराज लोगों ने मैनेजर को पीट दिया और अस्पताल में तोड़फोड शुरू कर दी। इससे अस्पताल में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। बवाल के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को दौड़ा लिया। इसको लेकर दोबारा अस्पताल कर्मियों व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर भाग रहे दो लोगों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी अस्पताल में जमा कराया गया था। इसके बाद भी मैनेजर व डॉक्टर इलाज के लिए रुपये जमा करने को कह रहे थे। परिजनों का आरोप है रुपये नहीं देने पर अधेड़ का सही इलाज नहीं किया गया, इससे उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद परिजन शव को लेकर चले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें