ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीकोतवाली पुलिस के खिलाफ कलक्ट्रेट में हंगामा

कोतवाली पुलिस के खिलाफ कलक्ट्रेट में हंगामा

गांजा के साथ पकड़े गए युवक के परिजनों ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने का आरोप लगाया...

कोतवाली पुलिस के खिलाफ कलक्ट्रेट में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 12 Jan 2020 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

गांजा के साथ पकड़े गए युवक के परिजनों ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है। शनिवार को पीड़ित कुनबे में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मामले की शिकायत एडीएम व एसपी से की है।

कड़ा कोतवाली के बारा हवेली गांव की गोसिया बानो पत्नी नफीस अहमद कई साल से समदा कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि सात जनवरी को उसका पति नफीस घर से बाजार के लिए निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। पता चला कि मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने उसे उठा ले गई है। इसके बाद ढाई किलो गांजा रखने का आरोप लगाते हुए जेल भेज दिया। आरोप है कि पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फंसाकर उसके पति को जेल भेजा है। शनिवार को पीड़ित कुनबे ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मामले की शिकायत एडीएम व एसपी से की। अफसरों ने पीड़िता को जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें