ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीउज्ज्वला की लाभार्थियों को मुफ्त मिलेगा सिलेंडर

उज्ज्वला की लाभार्थियों को मुफ्त मिलेगा सिलेंडर

लॉकडाउन से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। इसको देखते हुए सरकार ने उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी...

उज्ज्वला की लाभार्थियों को मुफ्त मिलेगा सिलेंडर
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 01 Apr 2020 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी प्रयागराज सेल्स एरिया गुरदीप सिंह चावला ने बताया कि सरकार ने उज्ज्वला गैस योजना की लाभार्थियों को तीन रसोई गेस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। बताया कि जनपद में 98 हजार 633 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कहा कि एक अप्रैल को सभी महिला लाभार्थियों के खाते में एक रसोई सिलेंडर की धनराशि पहुंच जाएगी। इस रकम को वह खाते से निकालकर एजेंसी में जमा करके एक रसोई गैस सिलेंडर ले सकती हैं। इसके 15 दिन बाद दोबारा उनके खाते में धनराशि भेजी जाएगी। बताया कि इस तरह तीन सिलेंडर की रकम उनके खाते में भेजी जाएगी। यह भी बताया कि ओटीपी भेजकर इसका सत्यापन भी किया जाएगा कि उन्होंने खाते में रकम आने के बाद सिलेंडर लिया है कि नहीं। इसके बाद दूसरी धनराशि उनके खाते में भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें