संदिग्ध दशा में दो किशोर लापता, अनहोनी की आशंका
Kausambi News - गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के दो किशोर, 17 वर्षीय अखिलेश और 16 वर्षीय अलोक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने उनकी खोजबीन की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने जाकर गुमशुदगी की...

एक ही परिवार के दो किशोर गुरुवार की सुबह संदिग्ध दशा में लापता हो गए। घर न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्हानें दोनों की काफी खोजबीन की। पता नहीं लगने पर परिजनों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गई है। सरायअकिल थाने के मवई गांव निवासी लवकुश प्रजापति ने बताया की गुरुवार सुबह उनका 17 वर्षीय बेटा अखिलेश प्रजापति और परिवार का ही 16 वर्षीय अलोक प्रजापति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया।
दोनों का मोबाइल घर पर होने से परिजन परेशान होने लगे। अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन उनकी तलाश में जुट गए। सुराग न लगने पर परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




