ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीतड़पती रही गर्भवती, नर्स ने नहीं किया भर्ती

तड़पती रही गर्भवती, नर्स ने नहीं किया भर्ती

चरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर शुक्रवार रात महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही लेकिन जिम्मेदारों ने उसे भर्ती करना मुनासिब नहीं...

तड़पती रही गर्भवती, नर्स ने नहीं किया भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 04 Jan 2020 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

चरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर शुक्रवार रात महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही लेकिन जिम्मेदारों ने उसे भर्ती करना मुनासिब नहीं समझा। चार घंटे के बाद स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा न होने का हवाला देकर गर्भवती महिला को दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। निराश तीमारदार आनन फानन में प्रसूता को लेकर प्रयागराज के डफरिन अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पूरे अयोध्या गांव निवासी मुन्नी लाल यादव ने बताया कि वह शुक्रवार रात लगभग एक बजे अपनी बेटी मंजू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। पीएचसी के प्रसव विभाग का दरवाजा अंदर से बंद था। आरोप है कि प्रसव पीड़ा से बेटी कराहते हुए बेहोश हो गई लेकिन चार घंटे तक जिम्मेदारों ने अस्पताल का दरवाजा नहीं खोला। काफी शोर मचाने पर नर्स ने दरवाजा खोला तो उसने अस्पताल में सुविधा न होने की बात कहकर भर्ती करने से मना कर दिया। परिजनों के लाख मिन्नत के बावजूद नर्स का दिल नहीं पसीजा। गंभीर हालत में परिजन आनन-फानन में प्रसूता को प्रयागराज के डफरिन अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित पिता ने शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी से नर्स की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी मुक्तेश द्विवेदी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कर नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें