पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सिराथू में हुई शोक सभा
Kausambi News - पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिराथू तहसील में समाजसेवियों ने शोक सभा का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है। डॉ. सिंह को दुनिया के सबसे बड़े...

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सिराथू तहसील के सामने दर्जनों समाजसेवियों ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है। समाजसेवी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह दुनिया के सबसे बड़े अर्थशास्त्री थे। 2004 से 2014 तक देश के दो बार प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए जनता को आर्थिक तंगी से बाहर निकाला था। विनोद कसेरा ने कहा कि भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री थे। उन्होंने देश के विकास की मुख्यधारा में काम किया था। इस मौके पर हसमत अली, वीरेंद्र दूबे, तस्लीम, ओम प्रकाश, राजीव पटेल, रूपचन्द्र सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।