फुंका ट्रांसफार्मर, पानी के लिए परेशान लोग
मनौरी पावर हाउस क्षेत्र के नौवापुर गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर सप्ताह भर पहले फुंक गया था। तब से लेकर गांव के लोग बराबर मामले की शिकायत करते हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग कर रहे है,...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 25 May 2020 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें
नौवापुर गांव में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से करीब 40 उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत आपूर्ति हो रही है। ओवरलोड होने के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो जाता था, लेकिन सप्ताह भर पहले ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे गांव में अंधेरा पसर जाने लगा। यही नहीं इस भीषण गर्मी में जहां बिजली के बिना लोगों का जीना मुहाल हो रहा है, वहीं पेयजल के लिए भारी संकट आ खड़ा हुआ है। गांव के लोग बराबर ट्रांसफार्मर दुरूस्त करने की मांग कर रहे है, लेकिन अफसर संजीदगी नहीं बरत रहे है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।
