हादसा : मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालु समेत दो की मौत
Kausambi News - मूरतगंज में गुरुवार रात सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। बलिहावा गांव के कल्लू पटेल को पिकअप ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, धारूपुर गांव का रितेश उर्फ अनुज भी एक अज्ञात वाहन की...

मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा और संदीपन घाट के बड़ी धन्नी गांव के समीप गुरुवार रात सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक घायल हो गया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा गांव का 20 वर्षीय कल्लू पटेल पुत्र दुखराज पटेल गुरुवार को ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन में शामिल होने मूरतगंज के पक्का तालाब गया था। रात करीब आठ बजे वह घर लौट रहा था। बड़ी धन्नी गांव के पास पैदल सड़क पार करते वक्त पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह खून से लथपथ होकर तड़पने लगा। दुर्घटना की सूचना के बाद पहुंची मूरतगंज चौकी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जख्मी युवक को आलमचंद सीएचसी भेजवाया।
वहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह सरायअकिल थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव का 18 वर्षीय रितेश उर्फ अनुज पुत्र नंद किशोर प्रयागराज के राजापुर में फल का ठेला लगाता था। दशहरा पर वह घर आया था। गुरुवार को पहले मनौरी और फिर भरवारी का मेला देखा। इसके बाद मंझनपुर का दशहरा देखने जा रहा था। बिसारा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि, उसके साथ रहा एक अन्य युवक घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




