Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Death of Young Man Due to High Voltage Current Sparks Protests in Painsa
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, चक्काजाम

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, चक्काजाम

संक्षेप: Kausambi News - पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी गांव में बुधवार को हाईवोल्टेज करंट से 35 वर्षीय युवक शिवपूजन की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। पुलिस को...

Wed, 1 Oct 2025 08:27 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी गांव के समीप बुधवार दोपहर हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटमापुर चौराहे पर शव रखकर सिराथू-धाता मार्ग जाम कर दिया। हंगामे ही सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस करीब ढाई घंटे बाद समझा-बुझाकर मार्ग बहाल करा सकी। इससे पहले जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मृतक के पिता ने जेई, एसएसओ, लाइनमैन समेत अन्य विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पइंसा के कैमा गांव का 35 वर्षीय शिवपूजन पुत्र गंगादीन किसानी करता था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बुधवार की दोपहर वह किसी काम से पैदल घटमापुर बाजार जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि कुंड्रावी गांव स्थित नहर के समीप आंधी के कारण 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर जमीन पर पड़ा था। इसमें करंट दौड़ रहा था। इसी की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने घटमापुर चौराहे पर शव रखकर सिराथू-धाता मार्ग जाम कर दिया। वह बिजली विभाग के दोषी अफसरों और कर्मचारियों की मांग कर रहे थे। हंगामे ही जानकारी मिलते ही तहसीलदार सिराथू, पइंसा इंस्पेक्टर रोशनलाल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब ढाई घंटे बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया। तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली। इससे पहले भीषण जाम में फंसे कौशाम्बी व फतेहपुर समेत दो जिलों के लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं।