Tragic Bike Accidents in Chail Two Lives Lost in Separate Incidents सड़क दुर्घटना के दो मामलों में मुकदमा दर्ज, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Bike Accidents in Chail Two Lives Lost in Separate Incidents

सड़क दुर्घटना के दो मामलों में मुकदमा दर्ज

Kausambi News - चायल के अशोक नगर में 20 वर्षीय ओसामा की कार की टक्कर से मौत हो गई। वहीं, सैनी के नरेश कुमार की भी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टक्कर में मौत हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 25 Dec 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना के दो मामलों में मुकदमा दर्ज

चायल के अशोक नगर मोहल्ले का 20 वर्षीय ओसामा पुत्र इरफान ऑटो में परिचालक की नौकरी करता था। मंगलवार की शाम वह बाइक लेकर किसी काम से मनौरी बाजार गया था। घर लौटते वक्त नईम मियां का पूरा के समीप विपरीत दिशा से आई कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे बाइक सवार ओसामा की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के चाचा इमरान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार और चालक घटना के फौरन बाद ही पकड़ लिए गए थे। वहीं, दूसरी ओर सैनी के हिसामपुर माढ़ो गांव का नरेश कुमार (48) अपने 12 वर्षीय बेटे हिमांशु को लेकर सोमवार सुबह बाइक से अजुहा बाजार गया था। शाम को घर लौटते समय अटसराय रेलवे स्टेशन के नजदीक लोधन का पुरवा गांव के पास तेज रफ्तार लकड़ी लदे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नरेश की मौत हो गई थी। उसके बेटे आकाश की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।