स्कूल से पैदल घर जा रहे छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत
Kausambi News - चरवा थाने के अयोध्या का पूरा गांव में एक बेकाबू ट्रक ने स्कूल से घर लौट रहे 12 वर्षीय छात्र इरफान अली को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

चरवा थाने के अयोध्या का पूरा गांव के समीप गुरुवार दोपहर बेकाबू ट्रक ने स्कूल से पैदल घर जा रहे छात्र को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुट गई। चंदई तारा गांव निवासी मकसूद अली मजदूरी करता है। मकसूद के अनुसार उसका 12 वर्षीय पुत्र इरफान अली रैयादेह माफी गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। गुरुवार दोपहर विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वह पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान अयोध्या का पूरा गांव के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। छात्र की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। वह रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चलाक की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।