Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTraditional Kajri Fair Begins in Chail on Raksha Bandhan
चायल के कजरी मेले में दिखाया ‘जादू, बच्चों ने उठाया झूले का लुत्फ

चायल के कजरी मेले में दिखाया ‘जादू, बच्चों ने उठाया झूले का लुत्फ

संक्षेप: Kausambi News - नगर पंचायत चायल में रक्षाबंधन के दूसरे दिन दो दिवसीय पारंपरिक कजरी मेला शुरू हुआ। मेले में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने झूला, कार्यक्रमों, और जादूगरों के जादू का आनंद लिया। मेला रविवार और सोमवार को...

Sun, 10 Aug 2025 09:52 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत चायल में रक्षाबंधन के दूसरे दिन लगने वाले दो दिवसीय पारंपरिक कजरी मेला की शुरुआत रविवार से हुई। बच्चे, युवा और महिलाओं ने मेले में लगे झूला और कार्यक्रमों एवं व्यंजनों का लुफ्त उठाया। साथ ही जादूगरों का जादू और नौटंकी भी देखी। नगर पंचायत अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन कस्बा में पारंपरिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार रविवार और सोमवार को मेला आयोजित किया गया है। पहले दिन के मेले में सुबह से ही कारोबारी खिलौने, मिष्ठान, पकवान, घर के सामान आदि की दुकान लगाने लगे। दोपहर तक मेला सज गया तो करीब तीन बजे से मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लोगों ने परिसर में जादूगरों का जादू, नौटंकी और विभन्न प्रकार के झूले आदि मनोरंजन के साधनों का आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने अपने श्रृंगार एवं घर गृहस्थी के सामान की खरीदारी की। बच्चे खिलौने खरीदने में मस्त थे। युवा और युवतियों ने भी अपनी जरूरतों का सामान खरीदा। मेला कस्बा की बाजार, ब्लाक के खाली स्थान और मनौरी मार्ग पर लगाया गया है। सुरक्षा में मेला कमेटी की और पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सुमरा ने बताया कि मेले के आखिरी दिन मंगलवार को साउंड कॉम्पटीशन के बाद मेला की समाप्ति होगी।