चायल के कजरी मेले में दिखाया ‘जादू, बच्चों ने उठाया झूले का लुत्फ
संक्षेप: Kausambi News - नगर पंचायत चायल में रक्षाबंधन के दूसरे दिन दो दिवसीय पारंपरिक कजरी मेला शुरू हुआ। मेले में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने झूला, कार्यक्रमों, और जादूगरों के जादू का आनंद लिया। मेला रविवार और सोमवार को...
नगर पंचायत चायल में रक्षाबंधन के दूसरे दिन लगने वाले दो दिवसीय पारंपरिक कजरी मेला की शुरुआत रविवार से हुई। बच्चे, युवा और महिलाओं ने मेले में लगे झूला और कार्यक्रमों एवं व्यंजनों का लुफ्त उठाया। साथ ही जादूगरों का जादू और नौटंकी भी देखी। नगर पंचायत अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन कस्बा में पारंपरिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार रविवार और सोमवार को मेला आयोजित किया गया है। पहले दिन के मेले में सुबह से ही कारोबारी खिलौने, मिष्ठान, पकवान, घर के सामान आदि की दुकान लगाने लगे। दोपहर तक मेला सज गया तो करीब तीन बजे से मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

लोगों ने परिसर में जादूगरों का जादू, नौटंकी और विभन्न प्रकार के झूले आदि मनोरंजन के साधनों का आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने अपने श्रृंगार एवं घर गृहस्थी के सामान की खरीदारी की। बच्चे खिलौने खरीदने में मस्त थे। युवा और युवतियों ने भी अपनी जरूरतों का सामान खरीदा। मेला कस्बा की बाजार, ब्लाक के खाली स्थान और मनौरी मार्ग पर लगाया गया है। सुरक्षा में मेला कमेटी की और पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सुमरा ने बताया कि मेले के आखिरी दिन मंगलवार को साउंड कॉम्पटीशन के बाद मेला की समाप्ति होगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




