सड़क दुर्घटना के मामले में केस दर्ज
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव के बुधई पुत्र मैकूलाल ने बताया कि 20 दिसंबर को प्रयागराज से घर लौटते समय लोधौर चौकी के पास ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 28 Dec 2024 04:28 PM
पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव का बुधई पुत्र मैकूलाल पासी मजदूरी करता है। उसने बताया कि 20 दिसंबर को वह प्रयागराज से मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था। लोधौर चौकी के समीप ट्रैक्टर चालक राजू यादव पुत्र धर्मराज निवासी जवई थाना पिपरी ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे गंभीर चोटें आई हैं। तहरीर के बाद भी लोधौर चौकी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने पिपरी इंस्पेक्टर को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू करा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।