पिपरी के अमवा गांव के समीप रविवार दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दुर्गापुर गांव निवासी कुश द्विवेदी (23) पुत्र वीरेंद्र सुंदर द्विवेदी रविवार दोपहर अपने एक रिश्तेदार को परीक्षा के लिए तिल्हापुर मोड़ स्थित डिग्री कॉलेज में छोड़ने बाइक से जा रहा था। अमवां गांव के समीप अचानक लिंक रोड से निकले ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। युवक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।