सदर तहसील में मंगलवार को जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायत सुनी गई। इस मौके पर 65 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। इनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अमित कुमार सिंह ने शिकायतें सुनीं। ओसा गांव के कमलाकांत ने बताया कि उसका नाम खतौनी में दर्ज नहीं है। लगातार वह इसकी शिकायत करता रहा, लेकिन नाम नहीं दर्ज किया जा रहा है। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि जांच कराकर शिकायतकर्ता का नाम खतौनी में चढ़वाएं। इसी तरह देवाना गांव के महेंद्र प्रताप सिंह ने डीएम को बताया कि गांव के दबंग अवैध तरीके से ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। डीएम ने मामले में टीम गठित कराकर जांच के निर्देश दिए। अवैध कब्जा मिलने पर कार्रवाई को कहा। इसी तरह 65 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराईं। 13 लोगों की शिकायत को डीएम ने मौके पर ही निस्तारित कराया। इसके बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में डीएम ने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों का निस्तारण किया जाए।