Three Inter-State Con Men Arrested with Fake Gold and Passports Ahead of Mahakumbh पुलिस के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे तीन अंतर्राज्यीय ठग , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThree Inter-State Con Men Arrested with Fake Gold and Passports Ahead of Mahakumbh

पुलिस के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे तीन अंतर्राज्यीय ठग

Kausambi News - महाकुम्भ के लिए पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया, जिसमें तीन अंतरराज्यीय ठगों को पकड़ा गया। इनके पास से 2.5 किलो सोने की लरी, चांदी का सिक्का, नकद और फर्जी पासपोर्ट मिले। ये ठग प्रयागराज के श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 27 Dec 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस के ऑपरेशन चक्रव्यूह में फंसे तीन अंतर्राज्यीय ठग

महाकुम्भ के मद्देनजर पुलिस की ओर से चलाए गए ऑपरेशन चक्रव्यूह में शुक्रवार सुबह तीन अंतरराज्यीय ठग फंस गए। इनके पास से ढाई किलो सोने की लरी, चांदी का सिक्का, नकदी और तीन फर्जी पासपोर्ट बरामद हुआ है। तीनों आरोपी प्रयागराज के आस्थावानों को ठगने की फिराक में वहां जा रहे थे। पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया गया। महाकुम्भ के पहले ही कौशाम्बी पुलिस ने प्रयागराज की सभी सीमाओं पर ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्रवार की सुबह संदीपन घाट थाना प्रभारी ब्रिजेंद्र सिंह व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ काजीपुर पानी टंकी के पास संदिग्धों की जांच कर रहे थे। इसी बीच एक महिला समेत तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पकड़ने के बाद की गई पूछताछ में इनकी पहचान बीरबल उर्फ मोहित शर्मा पुत्र किशन शर्मा निवासी शंकरपुर थाना गजनेर जिला कानपुर देहात, इसी थाना क्षेत्र के सरवन खेला शंकरपुर निवासी राजू सिंह पुत्र बीरबल सिंह व मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के छोला मंदिर की रहने वाली लक्ष्मी बंजारा पत्नी किशन शर्मा के रूप में हुई। सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर धनाढ्य दिखने वाले लोगों को सोने-चांदी की असली धातु दिखाते थे और कहते थे कि उनके पास भारी मात्रा में वह धातु है। इसे कम दाम में बेचने की बात करते थे। गुणवत्ता परखने के लिए थोड़ी सी धातु देते भी थे। जांच में असल की परख होने पर कम दाम में अधिक माल खरीदने की लालच में आकर कोई रुपया दे देता था तो उसे नकली धातु देकर भाग निकलते थे। इनके पास से दो किलो 482 ग्राम सोने की लरी बरामद हुई है। आरोपी इसे असली सोना बता रहे हैं। जबकि, संदीपन घाट थाना प्रभारी ने नकली बताई है। सन 1905 का बना हुआ चांदी का सिक्का, 24 हजार 53 रुपया नकद और तीन फर्जी पासपोर्ट बरामद हुए हैं। आरोपियों ने कुबूल किया है कि उन्होंने कई राज्यों में बड़े आयोजनों के दौरान ठगी की है।

मंझनपुर के करोबारी को ठगने पर दबोचे गए

आरोपियों ने पिछले दिनों मंझनपुर के एक कारोबारी को भी झांसा देकर ठगा था। उसने इसकी शिकायत एसपी बृजेश श्रीवास्तव से की। एसपी ने एसओजी के साथ सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया। शुक्रवार की सुबह सतर्कता के चलते आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक बरामद कथित सोने में से 106 ग्राम सोना कारोबारी को बेचा गया था, जो नकली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।