ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल
गोराजू। पश्चिमशरीरा के पूरबशरीरा के मजरा शिवतरन का पूरा निवासी छोटका सोनकर (65) अपने भतीजे समरेलाल और लंबू के साथ बाइक से शुक्रवार को पश्चिमशरीरा...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 11 Nov 2022 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें
गोराजू। पश्चिमशरीरा के पूरबशरीरा के मजरा शिवतरन का पूरा निवासी छोटका सोनकर (65) अपने भतीजे समरेलाल और लंबू के साथ बाइक से शुक्रवार को पश्चिमशरीरा बाजार जा रहा था। जैसे ही वह नहर के समीप पहुंचे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में तीनों घायल हो गए। छोटका सोनकर को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
