Thieves Steal Copper and Oil from Transformer in Amwa Village ट्रांसफार्मर से तांबा और तेल निकाल ले गए चोर , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThieves Steal Copper and Oil from Transformer in Amwa Village

ट्रांसफार्मर से तांबा और तेल निकाल ले गए चोर

Kausambi News - सरायअकिल थाने के अमवा गांव में चोरों ने रात में ट्रांसफार्मर से तांबा और तेल चुरा लिया। लाइनमैन ने सुबह मामले की सूचना दी, जिसके बाद अवर अभियंता ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 27 Dec 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर से तांबा और तेल निकाल ले गए चोर

सरायअकिल थाने के अमवा गांव में गुरुवार रात चोरों ने ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन से उतार उसका तांबा और तेल निकाल लिया। सुबह जानकारी होने पर लाइनमैन ने घटना की सूचना अवर अभियंता को दी। अवर अभियंता नियाजुद्दीन ने थाने जाकर चोरों के खिलाफ ट्रांसफार्मर से तांबा और तेल चोरी करने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। अमवा गांव के ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग ने नेवादा इमलीगांव मार्ग पर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर गांव से दो सौ मीटर दूर फाउंडेशन पर रखा हुआ था। गुरुवार रात विद्युत आपूर्ति कटने के दौरान चोरों ने ट्रांसफार्मर की तार को काटकर उसे फाउंडेशन से नीचे गिराकर उसका तांबा और तेल निकाल लिया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन के बगल में क्षतिग्रस्त अवस्था मे पड़ा देखा। उन्होंने मामले की सूचना लाइनमैन गणेश कुमार को दी। लाइनमैन ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी अवर अभियंता को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अवर अभियंता जैनुद्दीन अंसारी ने थाने जाकर अज्ञात के खिलाफ तांबा और तेल चोरी कर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त करने की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।