सेंध कर नकदी समेत हजारों का सामान चोरी
Kausambi News - चायल के चरवा थाने के मलाका मजरा बड़ी गौहानी में, महादेइया पत्नी महेश प्रजापति के घर में चोरों ने सेंध लगाकर छह हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। महिला ने घटना की शिकायत उरुवा थाने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 1 Aug 2025 07:19 PM

चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के मलाका मजरा बड़ी गौहानी की महादेइया पत्नी महेश प्रजापति ने बताया कि वह घर पर अकेली रहती है। उसकी बेटी का बच्चा हुआ है। उसी के लिए उसने सामान खरीद रखा था। गुरुवार रात चोरों ने घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में रखा छह हजार रुपया नकद समेत एक लाखा रुपए के जेवरात और सामान आदि पार कर दिया। सुबह घर का सामान बिखरा देख महिला के होश उड़ गए। पीड़िता ने उरुवा थाने में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




