काल भैरव मंदिर से 300 घंटा चोरी
Kausambi News - पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव में यमुना नदी किनारे एक प्राचीन मंदिर से चोरों ने लाखों रुपये का घंटा चुरा लिया। मंदिर में तीन सौ से अधिक छोटे-बड़े घंटों में से चोर लोहे की सकरियां काटकर करीब तीन लाख...
पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव में यमुना नदी किनारे स्थापित प्राचीन मंदिर से गुरुवार रात चोरों ने लाखों रुपये का घंटा पार कर दिया। सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मंदिर के समीप इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ग्राम प्रधान वरुण पांडेय ने बताया कि यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीन काल भैरव मंदिर में तीन सौ से अधिक छोटे एवं बड़े घंटा लगे हुए थे। मंदिर के पुजारी त्रिलोकी नाथ द्विवेदी प्रति दिन पूजा अर्चना करते हैं। आरोप है कि गुरुवार की रात मंदिर पहुंचे स्कॉर्पियो सवार चोरों ने मंदिर में लगे करीब तीन सौ से अधिक पीतल के छोटे-बड़े घंटों में लगे लोहे की सकरियां को काटकर उठा ले गए।
आधी रात में ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को गांव से बाहर जाते हुए देखा था। सुबह मंदिर से घंटा चोरी होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना पिपरी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज चोरों की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों के अनुसार चोरी हुए घंटों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




