मोबाइल शॉप में चोरी का खुलासा, सरगना समेत तीन गिरफ्तार
पश्चिमशरीरा बाजार में 13 दिन पहले मोबाइल शॉप में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा...
पश्चिमशरीरा बाजार में 13 दिन पहले मोबाइल शॉप में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। फतेहपुर के सरगना समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। सरगना की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने चोरी गए सात लाख के 28 एड्राइड फोन बरामद किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमशरीरा कोतवाली के गनेशपुर कटरी निवासी अशीष जायसवाल ने पश्चिमशरीरा बाजार में मोबाइल शॉप खोल रखा है। 13 दिन पहले 30 अक्तूबर की रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। सीओ सिटी व पश्चिमशरीरा पुलिस की टीम ने शनिवार की रात फतेहपुर के मोहिद्दीनपुर खखरेरू निवासी मोनू पाल को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस चोरी की घटना के बाद उन लोगों तक पहुंची जिन्होंने मोनू से मोबाइल खरीदा था। मोनू ने पुलिस को बताया कि उसने अकेले मोबाइल शॉप में चोरी की थी। इसके बाद सारे मोबाइल रोहित निवासी दुर्गा कालोनी टंडारी लुधियाना व रवि वर्मा गौसपुर शांतिनगर लुधियाना को बेच दिया था। मोनू की निशानदेही पर करीब सात लाख कीमत के 28 एंड्राइड फोन बरामद हुए है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
