वरासत व दुर्घटना बीमा का लाभ पाने को दर-दर भटक रही पीड़िता
सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक पीड़िता पति की मौत के बाद वरासत व दुर्घटना बीमा के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर...

सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक पीड़िता पति की मौत के बाद वरासत व दुर्घटना बीमा के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीड़िता ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए न्याय की गुहार लगाया है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के नादिन का पुरवा मजरा गंभीरा पूरब निवासी सविता देवी पत्नी स्व. मनोज सिंह ने डीएम सुजीत कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी दस माह पहले हुई थी। लगभग डेढ़ माह पहले समर्सेबल से खेत में सिंचाई करते समय करंट की जद में आने से इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। इसके बाद वरासत व दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया था। डीएम को बताया कि मामले में उसकी सास ने स्वयं को उत्तराधिकारी बताते हुए वाद दाखिल कर दिया। पीड़िता ने मामले में डीएम से काररवाई की मांग करते हुए वरासत व दुर्घटना बीमा दिलाए जाने की मांग की है। डीएम ने मामले की जांच कराकर पीड़िता को मदद का भरोसा दिया है।
