Teenager Dies After School Bus Collision in Saini Area स्कूल बस की टक्कर से घायल किशोरी की भी मौत , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeenager Dies After School Bus Collision in Saini Area

स्कूल बस की टक्कर से घायल किशोरी की भी मौत

Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र में स्कूल बस की टक्कर से घायल किशोरी समा परवीन की सोमवार को प्रयागराज में मौत हो गई। घटना में अल्फा चालक की भी उसी दिन मौत हो गई थी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल बस की टक्कर से घायल किशोरी की भी मौत

सैनी थाना क्षेत्र के गड़रियन का पूरा गांव के समीप शनिवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से घायल हुई अल्फा गाड़ी सवार किशोरी की भी मौत हो गई। एसआरएन प्रयागराज में सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे में घायल अल्फा चालक की घटना के दिन ही मौत हो गई थी। फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के कबरे निवासी नफीस अहमद की बेटी सैनी के मोंगरी परास में ब्याही है। शनिवार की सुबह नफीस की पत्नी गुलशन बानो (45) बेटे मो. मोनिस (12) व छोटी बेटी समा परवीन (17) के साथ बड़ी बेटी की ससुराल गई थी। वहां से लौटते वक्त सैनी बस अड्डे तक पहुंचने के लिए तीनों अल्फा में सवार हो गए थे। गड़रियन का पूरा (लोंहदा) गांव के समीप सामने से आई सेंट मारिया स्कूल सैनी की बस से अल्फा की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में अल्फा सवार परिवार के इन तीनों सदस्यों के साथ अल्फा चालक नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी परास थाना सैनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसी रोज प्रयागराज ले जाते वक्त अल्फा चालक की मौत हो गई थी। सोमवार की सुबह एसआरएन प्रयागराज में भर्ती समा परवीन ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।