ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीघर में आग का गोला बनी किशोरी, हालत नाजुक

घर में आग का गोला बनी किशोरी, हालत नाजुक

पइंसा के कुंड्रावी गांव में रविवार की दोपहर एक किशोरी घर के भीतर आग का गोला बन गई। किशोरी की चीख सुन घर-परिवार के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। आनन-फानन किशोरी को आग से बचाते हुए नजदीकी अस्पताल में भर्ती...

घर में आग का गोला बनी किशोरी, हालत नाजुक
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 16 Feb 2020 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंड्रावी गांव की सपना देवी (17) पुत्री धुन्नू रविवार की दोपहर घर के भीतर रसोई घर में खाना पका रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वह आग की जद में आ गई। रसोई घर में आग का गोला बनी किशोरी की चीख सुन परिवार के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। आनन-फानन परिवार के लोग आग से बचाते हुए किशोरी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पिता का कहना है कि बेटी को मिर्गी का दौरा आता है। किशोरी के आग से झुलसने के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें