Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीTeenager Attempts Suicide by Poison after Lover s Beating in Manjhanpur

प्रेमी की पिटाई पर छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक 17 वर्षीय छात्रा ने प्रेमी की पिटाई से आहत होकर जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है। किसी भी पक्ष ने पुलिस...

प्रेमी की पिटाई पर छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 11 Aug 2024 11:12 AM
share Share

प्रेमी की पिटाई से आहत मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा ने शनिवार की शाम जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई। फिलहाल किसी भी पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी इंटरमीडिएट की छात्रा है। साथ पढ़ने वाले पड़ोसी गांव के युवक से उसका प्रेम प्रपंच चल रहा था। मोबाइल फोन के जरिए इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उनका पारा गरम हो गया। शनिवार की सुबह छात्रा के परिजनों ने बहाने से घर बुलाकर प्रेमी युवक की पिटाई कर दी। इसी बात से आहत छात्रा ने शाम को जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवारवालों को इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन परिवार वालों ने छात्रा को मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मामले में मंझनपुर सीओ सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। कोई भी पक्ष तहरीर देगा तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को भेजकर छात्रा का बयान दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें