ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीबिना कठिन परिश्रम के नहीं मिलती सफलता : संजय

बिना कठिन परिश्रम के नहीं मिलती सफलता : संजय

एनडी स्कूल एंड कालेज में मनाया मंगलवार को इंटरमीडिएट के फाइनल इयर के छात्रों को विदाई दी...

बिना कठिन परिश्रम के नहीं मिलती सफलता : संजय
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 05 Feb 2020 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

एनडी स्कूल एंड कालेज में मनाया मंगलवार को इंटरमीडिएट के फाइनल इयर के छात्रों को विदाई दी गई। छात्रों को चायल विधायक संजय गुप्ता ने इस मौके पर कठिन परिश्रम करके सफलता हासिल करने की सलाह दी।

एनडी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 11 के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और माता-पिता के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। समाज में घटती लड़कियों की संख्या का बोध कराया गया। छात्रों का देश निर्माण का महत्व भी बताया। इसके अलवा अन्य बिंदुओं पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। इस मौके पर भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी भी मौजूद रहीं। प्रिंसिपल डॉ. मयंक मिश्रा ने कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे आगे चलकर उनके बुढ़ापे की लाठी बने और बच्चों का कर्तव्य है कि अपने माता पिता के सपनों को साकार करें। इस मौके पर आरपी चतुर्वेदी, अभिमन्यु पांडे, दिनेश चौहान, दिनेश पाल, बद्री विशाल शुक्ला आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें