ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीबच्चा चोरी के डर से छात्रों ने छोड़ा स्कूल

बच्चा चोरी के डर से छात्रों ने छोड़ा स्कूल

सिराथू ब्लाक के बरीपुर प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को काफी कम बच्चे आए। अचानक बच्चों के न आने पर शिक्षक हैरान हो...

बच्चा चोरी के डर से छात्रों ने छोड़ा स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 07 Sep 2019 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सिराथू ब्लाक के बरीपुर प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को काफी कम बच्चे आए। अचानक बच्चों के न आने पर शिक्षक हैरान हो गए। वह गांव गए और अभिभावकों से मिले तो बताया गया कि बच्चा चोरों का गिरोह सक्रिय है। कोई उनके बच्चे को उठा न ले जाए इसलिए स्कूल नहीं भेज रहे हैं। शिक्षकों ने उन्हें बताया कि यह सब अफवाह है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था।

सिराथू ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरीपुर में 192 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से शनिवार को मात्र सात बच्चे स्कूल पहुंचे। बच्चों के अचानक न आने पर शिक्षकों ने मामले को गंभीरता से लिया। आधे घंटे तक वह बच्चों की राह देखते रहे। इसके बाद वह बच्चों के घर गए। पता किया तो चौंकाने वाली जानकारी मिली। अभिभावकों ने बताया कि बच्चा चोरों का गैंग निकला है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने उसको स्कूल नहीं भेजा है। इस पर शिक्षकों ने अभिभावकों को समझाया लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता को दी। कहा कि जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि बच्चे वापस स्कूल आना शुरू करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें