Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीStudent Attacked with Knife by Classmates in Sarai Akil School Feud

बीच-बचाव करने गए छात्र पर साथियों ने चाकू से किया हमला

सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में शनिवार को एक छात्र पर उसके साथी छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। दो छात्रों के बीच झगड़ा सुलझाने की कोशिश में उसे चोट आई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 11 Aug 2024 11:25 AM
share Share

सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित एक निजी विद्यालय के छात्र पर शनिवार दोपहर साथी छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। साथ पढ़ने वाले दो दोस्तों के बीच झगड़े में बीच-बचाव करने पर उस पर हमला किया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। घायल छात्र का आरोप है कि उसी की कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच दो-तीन दिनों से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। शनिवार की दोपहर छुट्टी के बाद दोनों गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे से भिड़ गए। पीड़ित ने बीच-बचाव किया तो एक पक्ष के समर्थन में स्कूल में ही पढ़ने वाले उसके तीन भाइयों ने पिटाई शुरू कर दी। चाकू से उस पर हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। शिक्षकों ने किसी तरह मामला शांत कराया। सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें