ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीएसडीएम ने निगरानी समिति की ली बैठक

एसडीएम ने निगरानी समिति की ली बैठक

कड़ाधाम कोतवाली में शनिवार को एसडीएम सिराथू राजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ रामवीर सिंह ने निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में शामिल ग्राम प्रधान एवं समाजसेवियों से गांव में होम क्वारंटीन किए गए लोगों के...

एसडीएम ने निगरानी समिति की ली बैठक
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 09 May 2020 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कड़ाधाम कोतवाली में शनिवार को एसडीएम सिराथू राजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ रामवीर सिंह ने निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में शामिल ग्राम प्रधान एवं समाजसेवियों से गांव में होम क्वारंटीन किए गए लोगों के परिवारों को जागरूक करने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि यदि उनके गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो वह इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। ताकि उसकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही जरूरी जांच कराई जाए। इसके अलावा उसे 14 दिन के लिए परिवार समेत गांव के लोगों से मिलने न दिया जाए। कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरूरी है। संक्रमण से सतर्कता और सावधानी ही हमें बचाए रख सकती है। बैठक में कड़ाधाम थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, प्रधान वहीद अहमद, चेतन पंडा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें