ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी एसडीएम ने गोदामों का किया निरीक्षण

एसडीएम ने गोदामों का किया निरीक्षण

एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम ने शनिवार को कड़ा व सिराथू के राशन गोदामों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिराथू की एमआई रीता मौर्या और कड़ा के एमआई राकेश...

 एसडीएम ने गोदामों का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 21 Feb 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम ने शनिवार को कड़ा व सिराथू के राशन गोदामों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिराथू की एमआई रीता मौर्या और कड़ा के एमआई राकेश चौधरी भी रहे। गोदामों का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने एमआई से कहा कि गोदाम से राशन उठान के दौरान घटतौली नहीं होनी चाहिए। बताया कि यदि शिकायतें आईं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि कोटेदारों ने यदि शिकायत की तो कार्रवाई करेंगे। बताया कि राशन उठान नियमानुसार करें।

छूटे कर्मचारियों का टीकाकरण 22 को

सिराथू। एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम ने सीएचसी सिराथू और सीएचसी इस्माइलपुर के अधीक्षकों के साथ संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर बैठक की। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं। गांवों का भ्रमण कर दवा आदि का छिड़काव कराएं। इसके अलावा शुद्ध पेयजल लोगों को मिले, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि 22 फरवरी को छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें