Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSchool Inspection by BSA Kamalendra Kushwaha 14 Teachers Absent Notices Issued
बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, 14 शिक्षकों का रोका वेतन

बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, 14 शिक्षकों का रोका वेतन

संक्षेप: Kausambi News - बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने सात परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। 14 शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण उनका वेतन रोका गया। कई विद्यालयों में खामियों के लिए प्रधानाध्यापकों को कारण...

Sat, 13 Sep 2025 08:11 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

मंझनपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बीआरसी कड़ा क्षेत्र के सात परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित मिले 14 शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध कर दिया। विद्यालयों में पाई गई खामियों को दूर कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलम्बित करने के लिए प्रस्ताव भेजने को प्रबंधक को पत्र लिखा। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बीएसए कम्पोजिट विद्यालय कानेमई पहुंचे। यहां पर उन्होंने पाई गई खामियों को लेकर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस किया। इसके बाद उन्होंने जूनियर विद्यालय नांदेमई का निरीक्षण किया।

यहां पर देखा गया कि शिक्षकों द्वारा निपुण तालिका नहीं भरी जा रही है और न ही बच्चों की कार्य पुस्तिका चेक की जाती है। खामियों को लेकर इं. प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। यहां के बाद वह प्राथमिक विद्यालय टांडा पहुंचे। यहां भी शिक्षकों द्वारा निपुण तालिका भरी नहीं पाई गई और न कार्यपुस्तिका चेक की गई। यहां के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कम्पोजिट विद्यालय भैरावां के निरीक्षण के दौरान भी निपुण तालिका भरी नहीं मिली और न ही बच्चों कार्यपुस्तिका चेक पाई गई। कक्षा-कक्षों में टीएलएम भी नहीं लगाई गई। इसके अलावा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए कक्षा आठ के बच्चों का एक भी आवेदन नहीं कराया गया। मामले में इं. प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिवस के भीतर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र कड़ा व सिराथू में निपुण भारत मिशन अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित पाये गए। सभी का निरीक्षण तिथि का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद उन्होंने आदि कुमारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवार का निरीक्षण किया। यहां वित्तीय अभिलेख मांगने पर प्रधानाध्यापक बुधराम पाल द्वारा आनाकानी की गई। एमडीएम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं मिला। मामले में प्रधानाध्यापक को निलम्बित किये जाने के लिए प्रबंधक को प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र भेजा गया।