तीन महीने से बिना फिटनेस के दौड़ रही थी स्कूल बस
Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस, जो तीन महीने से बिना फिटनेस के चल रही थी, ने अल्फा को टक्कर मारी। बस का फिटनेस 26 सितंबर को समाप्त हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई अन्य स्कूलों की बसों की...

सैनी थाना क्षेत्र के गड़रियन का पूरा (लोंहदा) गांव के समीप शनिवार सुबह अल्फा को टक्कर मारने वाली स्कूल बस तीन महीने से बिना फिटनेस के विद्यार्थियों को बैठाकर सड़क पर फर्राटा भर रही थी। बस का फिटनेस 26 सितंबर को ही समाप्त हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के कई अन्य स्कूलों की बसों का भी यही हाल है। लापरवाही की वजह से बच्चों की जान पर संकट खड़ा हो सकता है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि दिवंगत अल्फा चालक के पिता की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विद्यालय प्रबंधक से बस के पेपर मांगे गए हैं। फिटनेस सहित अभिलेखों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने भी फिटनेस बिना बस चलाने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।