Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSardar Sena Supports Teacher Rajneesh Gangwar Amid Controversy Over Poetry
शिक्षक के खिलाफ दर्ज मुकदमा रद्द करने की उठाई मांग

शिक्षक के खिलाफ दर्ज मुकदमा रद्द करने की उठाई मांग

संक्षेप: Kausambi News - सरदार सेना ने शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के समर्थन में आवाज उठाई, जिन्होंने बच्चों को शिक्षा की प्रेरणा देने के लिए कविता पढ़ी थी। इस कविता के वायरल होने के बाद उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के...

Tue, 22 July 2025 05:29 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

सरदार सेना ने बरेली के शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के समर्थन में आवाज उठाई। जिन्होंने अपनी कविता पढ़कर बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया था। इस कविता के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों की शिकायत पर गंगवार के खिलाफ बरेली के बहेड़ी थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्यकर्ताओं इसे गलत करार देते हुए कहा कि यह कविता योगी सरकार की आंखों में चुभन बन गई है। उन्होंने गंगवार के खिलाफ कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और मुकदमा को तत्काल रद्द करने की मांग की है। इस मौके सोमसिंह पटेल, राजेंद्र पटेल, इंद्रजीत पटेल, एस. पी. पटेल, गंगा प्रसाद और बुद्धिसागर पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।