
शिक्षक के खिलाफ दर्ज मुकदमा रद्द करने की उठाई मांग
संक्षेप: Kausambi News - सरदार सेना ने शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के समर्थन में आवाज उठाई, जिन्होंने बच्चों को शिक्षा की प्रेरणा देने के लिए कविता पढ़ी थी। इस कविता के वायरल होने के बाद उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के...
सरदार सेना ने बरेली के शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के समर्थन में आवाज उठाई। जिन्होंने अपनी कविता पढ़कर बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया था। इस कविता के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों की शिकायत पर गंगवार के खिलाफ बरेली के बहेड़ी थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्यकर्ताओं इसे गलत करार देते हुए कहा कि यह कविता योगी सरकार की आंखों में चुभन बन गई है। उन्होंने गंगवार के खिलाफ कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और मुकदमा को तत्काल रद्द करने की मांग की है। इस मौके सोमसिंह पटेल, राजेंद्र पटेल, इंद्रजीत पटेल, एस. पी. पटेल, गंगा प्रसाद और बुद्धिसागर पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




