सरायअकिल के एक गांव में रेप के मामले को पुलिस ने छेड़खानी में दर्ज कर दिया है। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के होश उड़ गए। पीड़िता ने एसपी से मामले की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। एसपी ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इलाके के एक गांव की युवती घर में अकेले थी। उसके घरवाले खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान गांव का एक युवक उसके घर पहुंचा और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। घर लौटने पर युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ रेप की तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने रेप की घटना को छेड़खानी में दर्ज कर लीपापोती कर दी। युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसका बयान और मेडिकल भी कराया। इसके बाद भी धाराओं में खेल कर दिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से उसके हौसले बुलंद हो गए हैं। वह युवती के घर पर चढ़कर मामले में सुलह करने का दबाव बना रहा है। इनकार करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती ने मामले में हलफनामा देकर एसपी से शिकायत करते हुए रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसपी अभिनंदन ने एसओ विजय विक्रम सिंह को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।