संदीपन घाट गंगा के किनारे पर फट रहा कगार
जिले के संदीपन गंगा घाट किनारे स्थित कगार में दरार आ रही है। इसके चलते कगार तेजी से फट रहा...

जिले के संदीपन गंगा घाट किनारे स्थित कगार में दरार आ रही है। इसके चलते कगार तेजी से फट रहा है। कगार फटने से गंगा किनारे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इसके चलते गंगा किनारे खड़े होने पर लोगों की जान पर खतरा बन सकता है।
संदीपन घाट पर श्मशान क्षेत्र की तरफ गंगा किनारे स्थित कगार में अपने आप दरार आने लगी है। इतना ही नहीं देखते ही देखते कगार पानी में अचानक से गिर जा रही है। कगार के अचानक पानी में गिर जाने से शमशान पर अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगो पर खतरा बना हुआ है। पानी में अचानक से रेत की बड़ी-बड़ी कगार फटकर गिर रही हैं। इसके चलते लोगो के गंगा में गिरने का खतरा बढ़ गया है। घाट किनारे बैठे पंडाओं ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों से अपील किया है कि वह गंगा के किनारे न जाए, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। उधर प्रशासनिक अमला है कि इससे पूरी तरह से बेखबर है।
