ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीमरम्मत के एक माह बाद ही सड़क उखड़ी

मरम्मत के एक माह बाद ही सड़क उखड़ी

प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत कौशांबी-प्रयागराज मुख्य मार्ग पर मरम्मत के एक माह बाद भी सड़क उखड़ गई है। सड़क की गिट्टियां दिखने लगी हैं। लॉकडाउन के बाद ही पैचिंग का कार्य कराया गया था। ग्रामीणों...

मरम्मत के एक माह बाद ही सड़क उखड़ी
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीThu, 20 Aug 2020 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत कौशांबी-प्रयागराज मुख्य मार्ग पर मरम्मत के एक माह बाद भी सड़क उखड़ गई है।

कसेंदा गांव के प्रधान प्रतिनिधि तलत अजीम, विनोद केसरवानी, राधेश्याम, मेवालाल, रंजीत यादव, तन्नू, बलवंत सिंह, मानसिंह, गुनी महराज, त्रिभुवन यादव, जसवंत सिंह आदि ने बताया की कौशांबी- प्रयागराज मुख्य मार्ग पर मखउपुर स्थित ससुर खदेरी नदी के पुल से कादिलपुर स्थित धर्मकांटा तक पांच किमी सड़क का प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 72 लाख रुपये की लागत से मरम्मत का कार्य कराया गया था। अनलॉक-1 में सड़क की मरम्मत का कार्य हुआ था। इसके बाद बारिश के दौरान सड़क पर जगह-जगह गडढे हो गए। सड़क की गिट्टियां दिखने लगी हैं। ग्रामीणों का आरोप है की ठेकेदार की लापरवाही के कारण सही तरीके से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई थी। इसीलिए माह भर में ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रतिनिधियों से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें