ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीपहली ही बारिश में उखड़ी करोड़ों की लागत से बनी सड़क

पहली ही बारिश में उखड़ी करोड़ों की लागत से बनी सड़क

चायल क्षेत्र में हर कदम पर बदहाली की कहानियां बिखरी पड़ी हैं। वोटर बेबस है, क्योंकि जनप्रतिनिधियों ने हमेशा क्षेत्र की अनदेखी की है। सड़क बदहाल है। बड़े-बड़े गड्ढे व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। पूरामुफ्ती...

पहली ही बारिश में उखड़ी करोड़ों की लागत से बनी सड़क
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 07 Jun 2020 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के शुरुआत में ही सड़कों ने विकास की पोल खोल दी है।पूरामुफ्ती से तिल्हापुर मोड़ वाया मनौरी तक जाने वाली आठ किलोमीटर दूरी की सड़क निर्माण में गुणवत्ता की लापरवाही पहली ही बारिश में सामने आ गई है। सड़कें जगह-जगह से उखड़कर गड्ढे का रुप ले रही है। कुछ माह पहले बनी सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। सड़कों की बुरी हालत देख चाहे साइकिल सवार हो, बाइक अथवा चार पहिया कब कहां पलट जाए और कौन घायल हो जाए यह बता पाना मुश्किल है। पूरामुफ्ती थाने से मनौरी रोड पर तो सड़क में दो से तीन फिट के गहरे गड्ढे हो गए हैं। अगर सड़क पर लगे पानी के भम्रजाल में फंसे तो इतना जरुर है कि चोट लगना तय है। ऐसे में अगर गाड़ी स्पीड में रही तो जान भी जा सकती है। यही कारण है कि पिछले तीन दिन में कई लोग चोटहिल होकर अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। इस सड़क पर स्थित प्रमुख कस्बे व चौराहे इस कदर क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गड्ढे के रूप में आ गए है कि ऊपर पानी और नीचे दो फिट का गहरा गड्ढा। सावधानी हटी तो या दो फिट के गहरे गड्ढे मे गिरेंगे या सामने से निकलने वाले दूसरे वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। इसी कारण पहली ही बारिश में सड़क में गड्ढे होने लगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें