समाधान दिवस में चार शिकायतों का हुआ निस्तारण
Kausambi News - शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 27 मामले आए। पुलिस से जुड़े चार प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि भूमि विवाद के 21 मामले निपटाने में असफल रहे। एसपी...
जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 27 मामले आए। इनमें पुलिस से जुड़े चार प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने मंझनपुर कोतवाली में सीओ शिवांक सिंह के साथ जनसुनवाई की। उनके सामने कुल दो प्रकरण आए। पुलिस के एक प्रकरण का निपटारा कर दिया गया। सभी थानों में भूमि विवाद के 21 व पुलिस के छह मामले आए। भूमि विवाद का एक भी प्रकरण निस्तारित नहीं हो सका। पुलिस के चार मामले निपटा दिए गए। एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वह भूमि संबंधी मामलों का निस्तारण राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाकर करें। निस्तारण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।