ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजिला अस्पताल के स्टोर से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी

जिला अस्पताल के स्टोर से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी

जिला अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी हो गया। स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर चोरों ने डी-फ्रीजर से इंजेक्शन को चोरी किया है। मंगलवार को इसकी...

जिला अस्पताल के स्टोर से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीTue, 27 Apr 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी हो गया। स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर चोरों ने डी-फ्रीजर से इंजेक्शन को चोरी किया है। मंगलवार को इसकी जानकारी होते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। स्टोर इंचार्ज ने मामले की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार लोगों की मौत हो रही है। प्रतिदिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। किसी की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही है तो कोई रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने से। जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन रखा था। इसकी जानकारी पूरे स्टाफ को थी। इसको डी-फ्रिजर में रखा गया था। सोमवार की रात स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर चोर सात इंजेक्शन उठा ले गए। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी हुई। इंजेक्शन चोरी होने की जानकारी होते ही चीफ फार्मासिस्ट (स्टोर) एसबी सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस के निशाने पर कई लोग हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े