Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRebellious Son Refuses to Attend Mother s Last Rites in Aandhava Village

मां के अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ रहा बेटा

Kausambi News - अंधावा गांव की 70 वर्षीय भगवती देवी का निधन हो गया, लेकिन उनका बेटा छेद्दू अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है। भगवती देवी अकेली रहती थीं और पड़ोसी उनके खाने-पीने का ध्यान रखते थे। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 3 Jan 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
मां के अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ रहा बेटा

हेवाघाट थाना क्षेत्र के अंधावा गांव में एक कलयुगी बेटा अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं आ रहा है। अंधावा गांव की 70 वर्षीय भगवती देवी पति की मृत्यु के बाद अकेली रहती थीं। उनके खाने-पीने की व्यवस्था मोहल्ले के लोग करते थे। गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया। इकलौता बेटा छेद्दू परिवार के साथ पंजाब के लुधियाना में रहता है। पड़ोसियों ने उसे मां की मौत की जानकारी दी, लेकिन वह अंतिम संस्कार में आने के लिए राजी नहीं हुआ। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। महेवाघाट थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बेटे को खबर दी गई है। वह यहां आने के लिए तैयार नहीं है। मृतका का अंतिम संस्कार करने के लिए उनका भाई रामहित तैयार है। शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें