Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीReal Estate Fraud Woman Duped Over Land Ownership in Gaospur Kathula

विक्रेता ने बैनामे के अनुसार महिला को नहीं दिया कब्जा, शिकायत

एयरपोर्ट थाने के गौसपुर कटहुला गांव में एक महिला को भू विक्रेता ने जमीन का कब्जा दिलाने में धोखा दिया। महिला ने 2014 में जमीन खरीदी थी, लेकिन रोड चौड़ीकरण के दौरान पता चला कि उसकी जमीन का मुआवजा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 7 Nov 2024 10:50 PM
share Share

एयरपोर्ट थाने के गौसपुर कटहुला गांव में भू विक्रेता जमीन की बिक्री करने के बाद महिला को कब्जा दिलाने में हेराफेरी कर दी। रजिस्ट्री में दर्ज नम्बर की जमीन पर कब्जा न देकर उसने दूसरी जमीन पर कब्जा दिला दिया। रोड चौड़ीकरण में जमीन जाने के बाद मुआवजा न मिलने पर मामला प्रकाश में आया। पीड़ित महिला में थाने जाकर भू विक्रेता के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरामुफ्ती थाने के बिहका गांव की सत्य मिश्रा पत्नी आलोक मिश्रा के अनुसार उसने 28 जुलाई 2014 को भू विक्रेता से गौसपुर कटहुला गांव में आराजी संख्या 1159 में 100 गज जमीन खरीदा था। जमीन के दाखिल खारिज हो जाने के बाद उसने जमीन पर बाउंड्री वॉल कर रखी थी। पिछले दिनों एयरपोर्ट के लिए रोड चौड़ीकरण होने पर उसकी जमीन अधिग्रहित कर ली गई। वह जमीन का मुआवजा लेने के लिए कार्यालय गई। तब उसे पता चला कि अधिग्रहित की गई जमीन उसकी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद महिला के होश उड़ गए। उसने भू विक्रेता से मिलकर उक्त नम्बर की आराजी पर कब्जा दिलाने की बात कही। आरोप है कि भू विक्रेता ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने थाने जाकर जालसाज के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें