दिव्यांग महिला ने कोटेदार पर लगाया राशन न देने का आरोप, शिकायत
Kausambi News - स्थानीय तहसील क्षेत्र में राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। दिव्यांग कार्डधारक केशा देवी ने कोटेदार पर राशन न देने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद, उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने...

स्थानीय तहसील क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था पटरी से उतर गई है। कोटेदारों अनियमितता बरत रहे हैं। शाना नीबी गांव की दिव्यांग कार्डधारक केशा देवी पत्नी काशी प्रसाद ने शुक्रवार को कोटेदार पर राशन न देने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि उनका राशन कार्ड पिछले दो दिनों से कोटेदार शशिकला के पास जमा है। राशन मांगने पर उसे खाली हाथ लौटा दिया जाता है। पीड़िता ने एसडीएम से शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम आकाश सिंह का कहना है कि दिव्यांग महिला की शिकायत मिली है।
आपूर्ति निरीक्षक से जांच कराकर महिला को राशन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




