Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRailway Crossing Closure at Athsarai Station for Safety Maintenance from December 30 to January 1
तीन दिन बंद रहेगा 32सी रेलवे फाटक
Kausambi News - अथसराय रेलवे स्टेशन से कनवार के मध्य रेलवे फाटक संख्या 32सी पर 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान डीप स्क्रीनिंग और टीटीएम मशीन का कार्य किया जाएगा। वरिष्ठ खंड अभियंता ने बताया कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 28 Dec 2024 11:24 PM
अथसराय रेलवे स्टेशन से कनवार के मध्य रेलवे फाटक संख्या 32सी पर आवागमन 30 दिसम्बर से एक जनवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान के एम 890/13 अजुहा अपलाइन एवं डाउन लाइन में बीसीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग एवं टीटीएम मशीन का कार्य कराया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता रेलवे ने देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से तीन दिन रेलवे कार्य के चलते फाटक बंद रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।