ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीनेवादा की ब्लॉक प्रमुख बनीं राधा देवी

नेवादा की ब्लॉक प्रमुख बनीं राधा देवी

नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11...

नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11...
1/ 3नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11...
नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11...
2/ 3नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11...
नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11...
3/ 3नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 15 Sep 2018 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नेवादा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर राधा देवी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में राधा देवी ने भारी मतों से चुनाव जीता। राधा देवी की जीत के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। राधा देवी 11 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख रहीं बबली यादव के खिलाफ अविश्वास लाया था। इस चुनाव से बबली यादव ने किनारा कर लिया था।

नेवादा ब्लॉक प्रमुख रहीं बबली यादव के खिलाफ 11 जुलाई को वार्ड नंबर 46 की बीडीसी सदस्य राधा देवी के नेतृत्व में सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव एडीएम राकेश श्रीवास्तव को सौंपा था। 93 सदस्यों में लगभग 53 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के साथ अपना हलफनामा ने दिया था। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर फ्लोर टेस्ट कराया गया। राधा देवी बबली यादव के खिलाफ अविश्वास लाने में सफल रहीं। शनिवार को आरओ गौरीशंकर गुप्ता व एसडीएम चायल अनिल चतुर्वेदी की देखरेख में नेवादा ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए मतदान कराया गया। राधा देवी व वार्ड नंबर 51 की बीडीसी सदस्य पुष्पा देवी ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दावेदारी की थी। 93 में से 90 सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में राधा देवी को 55 वोट मिले, जबकि पुष्पा देवी को 30 वोट मिले। पांच मत निरस्त कर दिए गए हैं। 25 वोट से राधा देवी ने चुनाव जीता तो समर्थक खुशी से उछल पडे़। समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। समर्थक ब्लॉक से लेकर राधा देवी के गांव तक जश्न मना रहे हैं।

एक बीडीसी ने दिया इस्तीफा, दो ने नहीं डाला वोट

नेवादा। नेवादा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में तीन बीडीसी सदस्यों के वोट नहीं पड़े। बीडीसी सदस्य रहीं पूजा सिंह शिक्षक हो गई हैं, इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं प्रवीण जैन महीनों से गायब हैं। वहीं अहमदी बेगम ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया।

पांच वोट किए गए निरस्त

नेवादा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शनिवार को हुई वोटिंग में 90 वोट पड़े थे। इनमें से पांच वोट निरस्त किए गए हैं। ये वोट अवैध पाए गए। आरओ गौरीशंकर गुप्ता ने इन वोटों को निरस्त कर दिया है। इसके बाद भी राधा देवी 55 वोट पाने में सफल रहीं। इससे उनके समर्थकों में खासा उत्साह है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें