थम गया प्रचार, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
चौथे चरण के लिए चुनाव 29 अप्रैल को मतदान होना है। इसकी सभी तैयारियां हो चुकी है। मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया। प्रचार बंद होते ही...

चौथे चरण के लिए चुनाव 29 अप्रैल को मतदान होना है। इसकी सभी तैयारियां हो चुकी है। मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया। प्रचार बंद होते ही गांवों में पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है। बुधवार को बूथों के लिए ब्लॉकों से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी। पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए वाहनों का इंतजाम किया गया है।
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। मंगलवार की शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया है। प्रचार थमते ही गांव में सन्नाटा हो गया। पुलिस की टीम गांव-गांव सक्रिय हो चुकी है। बुधवार को दस बजे से पोलिंग पार्टियां रवाना होने लगेंगी। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। पार्टियों को रवाना करने के लिए वाहनों का इंतजाम करने के लिए एआरटीओ शंकरजी सिंह पूरी टीम के साथ सक्रिय रहे। जिनको नोटिस दी गई थी, उनके वाहनों को मंगाया गया। स्कूल वैन, स्कूल बस के अलावा ट्रक, प्राइवेट बस व अन्य वाहनों को प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए अधिग्रहीत किया है। ग्राम प्रधान पद के लिए 4309 और बीडीसी के 3346 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 901 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। प्रचार थमते ही लोगों ने चोरी चुपके अपना प्रचार किया। हालांकि पुलिस लगातार भ्रमण करती रही, इसलिए लोग सतर्क रहे। पुलिस की निगाह गांव की एक-एक गतिविधियों पर टिकी रही। डीएम व एसपी के निर्देश पर आचार संहिता का पालन कराने के लिए अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भी गांवों का भ्रमण पुलिस टीम के साथ शुरू कर दिया है। हिदायत दी जा रही है कि यदि किसी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
