Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsProtest Against Persecution of Bangladeshi Hindus by Bajrang Dal Activists

बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न पर किया प्रदर्शन

Kausambi News - राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कलक्ट्रेट में नारेबाजी की और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। यशराज मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 29 Nov 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़क पर उतर गए। कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेतावनी दी कि उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष यशराज मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ निरंतर घटनाएं हो रही हैं। उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। बांग्लादेश पूरी तरह से पाकिस्तान की राह पर चल रहा है। इस्कॉन के संत और मंदिरों के पुजारियों को जेल भेजा जा रहा है। कहा कि इस तरह का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में भारत सरकार को गंभीर होना चाहिए। महामंत्री अनुराग भट्ट ने कहा कि भारत सरकार इस प्रकरण को अंतर्राट्रीय पटल पर उठाए। साथ ही बांग्लादेश को चेतावनी भी दे कि उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो बदले की भावना से की जाने वाली कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मौके पर विनय कुमार, अंकुश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें